Monday, February 11, 2013

40. ग़ज़ल : दिन से काली रात



दिन से काली रात होता जा रहा हूँ ।। 
जीत  से  मैं  मात होता जा रहा हूँ ।।1।।

जिनके साए से भी बचना है उन्हींं के ,
हर घड़ी बस साथ होता जा रहा हूँ ।।2।।

जिनकी उँगली भी न था कल आज उनका ,
सीधे दाँया हाथ होता जा रहा हूँ ।।3।।

हुस्न के इक रेग्ज़िस्ताँ पे मैं बदरू ,
धूप में बरसात होता जा रहा हूँ ।।4।।
उनका दूल्हा बन न पाया हूँ लिहाज़ा ,
उनकी अब बारात होता जा रहा हूँ ।।5।।

जो समझता ही नहीं शीरीं ज़ुबाँ को ,
भूत को , इक लात होता जा रहा हूँ ।।6।।
गहरी ख़ामोशी उदासी को फिसल-गिर ,

इक हँसी की बात होता जा रहा हूँ ।।7।।

 -डॉ. हीरालाल प्रजापति 

4 comments:

Unknown said...

बहुत सुन्दर!
बहुत खूब!
http://voice-brijesh.blogspot.com/

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद ! Brijesh Singh जी !

Anonymous said...

बहुत सुन्दर

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद ! mohit punpher जी !

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...