बस इक ख़्वाब मुझ सँग बुनो कहते कहते ॥
मोहब्बत को मुझको चुनो कहते कहते ॥
न फिर भी तवज्जोह पायी उधर से ,
जिन्हेंं मर गया मैं सुनो कहते कहते ॥
मोहब्बत को मुझको चुनो कहते कहते ॥
न फिर भी तवज्जोह पायी उधर से ,
जिन्हेंं मर गया मैं सुनो कहते कहते ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
No comments:
Post a Comment