Monday, February 25, 2013

मुक्तक : 75 - जिसको बूंद अनावश्यक



जिसको बूँँद अनावश्यक उसको सुरसरिता लिखता है ।।

गद्य नहीं जाने जो उसको भी तब कविता लिखता है ।।

भाग्यविधाता जब अपनी धुन में संपूर्ण अवस्थित हो ,

ब्रह्मचर्य व्रतधारी को पग-पग पर वनिता लिखता है ।।

-डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...