Friday, January 31, 2014

मुक्तक : 462 - कर लूँ गुनाह मैं भी


कर लूँ गुनाह मैं भी अगर कुछ मज़ा मिले ।।
फिर उसमें भी हो लुत्फ़ जो मुझको सज़ा मिले ।।
यों ही मैं क्यों करूँ कोई क़ुसूर कि जिसमें ,
बेसाख्ता हों होश फ़ाख्ता क़ज़ा मिले ।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Thursday, January 30, 2014

मुक्तक : 461 - इक भी बेदिल से नहीं


इक भी बेदिल से नहीं सब ही रज़ा कर लिखिये ॥
लफ़्ज़-दर-लफ़्ज़ समझ-सोच-बजा कर लिखिये ॥
डायरी ख़ुद की कभी आम भी हो सकती है ,
दिल के जज़्बात शायरी में सजा कर लिखिये ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Wednesday, January 29, 2014

मज़्नूँ होने वाले हैं ॥






तुझ यादों में 
रह-रह ,रुक-रुक ,
हँस-हँस रोने वाले हैं ॥
शब-शब ,पल-पल 
करवट ले-ले 
जग-जग सोने वाले हैं ॥
हममें कितनी 
दिलचस्पी तू 
जाने रखती है पर हम ,
तुझको अपनी 
लैला माने 
मज़्नूँ होने वाले हैं ॥


-डॉ. हीरालाल प्रजापति

115 : ग़ज़ल - आज तो कुछ भी नहींं


आज तो कुछ भी नहीं मुझसे छिपाया जाएगा ।।
राज़-ए-दिल का बोझ अब ना और उठाया जाएगा ।।1।।
मैं तमन्नाई नहीं राहें मेरी फूलों की हों ,
हाँ बिना जूतों के काँटों पे न जाया जाएगा ।।2।।
हाथ भी जोड़े न वो जो सच ख़ुदा के सामने ,
उस से क्या इंसाँ के दर पे सर झुकाया जाएगा ?3।।
ख़ूबरू ना नौजवाँ , ना नामचीं , न रईस मैं ,
उस हसीं का किस बिना पर दिल चुराया जाएगा ?4।।
बस यूँ ही करले यकीं दिल में तेरी तस्वीर है ,
चीर कर दिल को भला कैसे दिखाया जाएगा ?5।।
मुल्क़ से बेरोज़गारी में ये हिज़रत के ख़याल ,
प्यार यूँ कब तक वतन से रह निभाया जाएगा ?6।।
भैंस से लेने चले हो दाद तुम भी बीन की ,
स्वाद क्या अदरख का बंदर से बताया जाएगा ?7।।
मर चुका था वो तो अंदर से बहुत पहले मगर ,
आज तन से भी गया दम तो जलाया जाएगा ।।8।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Tuesday, January 28, 2014

मुक्तक : 460 - मैं बेक़सूर हूँ मैं


मैं बेक़सूर हूँ मैं गुनहगार नहीं हूँ ।।
हरगिज़ किसी सज़ा का मैं हक़दार नहीं हूँ ।।
चुभते हों जिनको फूल उनकी नाजुकी ग़लत ,
मैं नर्म-नर्म गुल हूँ सख़्त ख़ार नहीं हूँ ।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

मुक्तक : 459 - आबे ज़मज़म समझ के


आबे ज़मज़म समझ के जह्र पिये जाता हूँ ।।
बस ख़ुदा तेरी ही दम पे मैं जिये जाता हूँ ।।
सख़्त से सख़्त है दुश्वार ज़िंदगी मेरी ,
नाम रट-रट के तेरा सह्ल किये जाता हूँ ।।
( सह्ल = सरल , सुगम , आसान )

-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Sunday, January 26, 2014

मुक्तक : 458 - बहुत सी पास में खुशियाँ


बहुत सी पास में खुशियाँ हों या इफ़्रात में हों ग़म ।।
कि रेगिस्तान हो दिल में या क़ामिल आब-ए-ज़मज़म ।।
है ज़ाती तज़्रुबा मेरा ये ज़ाती सोच मेरी ,
कि शायर की क़लम में तब ही आ पाता है दम-ख़म ।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

मुक्तक : 457 - और भी ज़्यादा निगाहों


और भी ज़्यादा निगाहों में लगो छाने ॥
दिल मचल उठता है तब तो और भी आने ॥
जब भी ये लगता है लगने मुझको शिद्दत से ,
अजनबी हो तुम , पराये तुम , हो बेगाने ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Saturday, January 25, 2014

मुक्तक : 456 - हिमाक़त ऐसी तनहाई में


हिमाक़त ऐसी तनहाई में बारंबार कर बैठो ।।
मेरा तब सिर से लेकर पैर तक दीदार कर बैठो ।।
कभी मैं हुस्न जब भी बेख़बर सो जाऊँ बेपर्दा ,
तुम आकर इश्क़ फ़ौरन बेइजाज़त प्यार कर बैठो ।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Friday, January 24, 2014

114 : ग़ज़ल - चाहता हूँ कि ग़म में भी


चाहता हूँ कि ग़म में भी रोओ न तुम ।।
पर ख़ुशी में भी बेफ़िक्र होओ न तुम ।।1।।
कुछ तो काँटे भी रखते हैं माक़ूलियत ,
फूल ही फूल खेतों में बोओ न तुम ।।2।।
रोज़ लुटता है आँखों से काजल यहाँ ,
इस जगह बेख़बर होके सोओ न तुम ।।3।।
जिससे तुम हो उसी से हैं सब ग़मज़दा ,
फिर अकेले-अकेले ही रोओ न तुम ।।4।।
याद से जिसने तुमको भुला रख दिया ,
भूल से उसकी यादों में खोओ न तुम ।।5।।
माना दुश्मन का है , है मगर हार ये ,
इसमें फूलों से काँटे पिरोओ न तुम ।।6।।
दब ही जाओ , कुचल जाओ , मर जाओ सच ,
बोझ ढोओ ; पर इतना भी ढोओ न तुम ।।7।।
लोग चलनी ही हमको समझने लगें ,
इतने भी हममें नश्तर चुभोओ न तुम ।।8।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Thursday, January 23, 2014

मुक्तक : 455 - कैसी-कैसी मीठी-मीठी


कैसी-कैसी मीठी-मीठी प्यारी-प्यारी करती थी ॥
क्या दिन-दिन क्या रात-रात भर ढेरों-सारी करती थी ॥
मेरी तरफ़ मुखातिब होना तक न गवारा आज उसे ,
जो मुझसे जज़्बात की बातें भारी-भारी करती थी ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

मुक्तक : 454 - बेशक़ दिखने में मैं नाजुक


बेशक़ दिखने में मैं नाजुक-चिकनी-गोरी-चिट्टी हूँ ॥
लेकिन ये हरगिज़ मत समझो नर्म-भुरभुरी-मिट्टी हूँ ॥
चाहो तो दिन-रात देखलो मुझपे करके बारिश तुम ,
मैं न गलूँगी क़सम तुम्हारी ! अंदर से मैं गिट्टी हूँ ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Wednesday, January 22, 2014

मुक्तक : 453 - सितमगर की वो कब


सितमगर की वो कब आकर के करता है गिरफ़्तारी ?
कहे से और उलटा उसकी करता है तरफ़दारी ।।
वो थानेदार बस चेहरे से है ईमान का पुतला ,
निभाकर फ़र्ज़ ना अपना यों करता है सितमगारी ।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Tuesday, January 21, 2014

मुक्तक : 452 - रहूँ प्यासा गुलू में


रहूँ प्यासा गुलू में चाहे क़तरा आब ना जाये ।।
तुम्हारे इश्क़ में जलने की मेरी ताब ना जाये ।।
नहीं क़ाबिल मैं हरगिज़ भी तुम्हारे पर दुआ इतनी ,
तुम्हें पाने का आँखों से कभी भी ख़्वाब ना जाये ।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Monday, January 20, 2014

मुक्तक : 451 - बेवजह वो मुझसे


बेसबब वो मुझसे बरहम हो रही है ॥
हर मसर्रत मेरी मातम हो रही है ॥
कर रही है जिस तरह वो बदसुलूकी,
रफ़्ता-रफ़्ता ज़िंदगी कम हो रही है ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Sunday, January 19, 2014

मुक्तक : 450 - ना जाने क्यों ख़ामोशी भी


ना जाने क्यों ख़ामोशी भी शोर-शराबा लगती है ?
मरहम-पट्टी-ख़िदमतगारी ख़ून-ख़राबा लगती है ॥
ख़ुद का जंगल उनको शाही-बाग़ से बढ़कर लगता है ,
मेरी बगिया नागफणी का सह्रा-गाबा लगती है ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

113 : ग़ज़ल - सूर्य सा उनको जगमगाने दो


सूर्य सा उनको जगमगाने दो ।।
दीप सा हमको टिमटिमाने दो ।।1।।
सूरत अपनी बिगड़ गयी यारों ,
आइने घर के सब हटाने दो ।।2।।
ज़ह्र यूँ ही तो हम न खाएँगे ,
मरने के कुछ न कुछ बहाने दो ।।3।।
आज बरबाद हो गया दुश्मन ,
जश्न जमकर बड़ा मनाने दो ।।4।।
दर्दे दिल कोई फिर उभरता है ,
हमको जी भर के रोने गाने दो ।।5।।
हमको रहना नहीं है जन्नत में,
आपके दिल में घर बनाने दो ।।6।।
ख़ून अपना सफ़ेद है शायद ,
लाल करने इसे बहाने दो ।।7।।
वो जो सोये हैं खोलकर आँखें ,
उनको झकझोर कर जगाने दो ।।8।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Saturday, January 18, 2014

मुक्तक : 449 - वो ज़माने गये जो थे


वो ज़माने गये जो थे किसी ज़माने में ॥
लोग महबूब को थकते न थे मनाने में ॥
सख़्त जोखिम भरी है आज रूठने की अदा ,
यार लग जाएँ नये यार झट बनाने में ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Friday, January 17, 2014

मुक्तक : 448 - आज राजा के जैसा


आज राजा के जैसा मुझको रंक लगता है ।।
पाँव चींटे का भी मराल-पंख लगता है ।।
इतना हर्षित हूँ काँव-काँव कुहुक लगती है ,
रेंकना गदहों का मंदिर का शंख लगता है ।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

मुक्तक : 447 - सोने-चाँदी के जो


सोने-चाँदी के जो क़ाबिल हैं ; हैं जो मतवाले ।।
कोयले उनको मिले लोहे भी धूसर काले ।।
है ये क़िस्मत भी अजब चीज़ चमेली वाला ,
तेल मल-मल के छछूंदर के मगज पे डाले ।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Thursday, January 16, 2014

मुक्तक : 446 - चाहे वो गंगा का हो


चाहे वो गंगा का हो सिंध या चनाब का ।।
इस वक़्त वो प्यासा है तो दरिया के आब का ।।
बेशक़ तड़प तड़प के मर भी जाएगा मगर ,
प्याला नहीं लगाएगा मुँह से शराब का ।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Wednesday, January 15, 2014

मुक्तक : 445 - क्या फ़ायदा कि चुप हो



क्या फ़ायदा कि चुप हो गज भर ज़बान रखकर ?
सुनते नहीं अगर तुम हाथी से कान रखकर ॥
आँखें हैं पर न देखो , सिर धर के गर न सोचो !
फिर तुम तो चलता फिरता मुर्दा हो जान रखकर ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Tuesday, January 14, 2014

112 : ग़ज़ल - झुकने नहीं मैं टूटने




झुकने नहीं मैं टूटने तैयार हूँ जनाब ।।
मग़रूर तो नहीं हूँ ; हाँ ! ख़ुद्दार हूँ जनाब ।।1।।
मंजिल पे भी तो आ के न मेरा सफ़र हो ख़त्म ,
चलने के सख़्त शौक़ से नाचार हूँ जनाब ।।2।।
मत देखो नूर चेहरे का मेरे न हँसते होंठ ,
रंजूर हूँ , सियाह हूँ , बीमार हूँ जनाब ।।3।।
रहता हूँ इस तरह से कि कब मानते हैं लोग ,
इक अर्से से मैं फ़ालतू बेकार हूँ जनाब ।।4।।
इक-इक अदा पे आपकी पूछो न कितनी बार ?
सच इक दफ़ा फ़िदा न मैं सौ बार हूँ जनाब ।।5।।
कमज़ोरियाँ बदन की मुझे लड़खड़ा गिराएँ ,
लोगों को लग रहा कि मैं मैख़्वार हूँ जनाब ।।6।।
क्यों होते मुझको रोज़ गिराने के इंतिज़ाम ,
दिखता खड़ा हूँ अस्ल में मिस्मार हूँ जनाब ।।7।।
खोटा समझ कभी भी न पाओगे मुझको फेंक ,
रुपया नहीं हूँ सोन की दीनार हूँ जनाब ।।8।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

मुक्तक : 444 - जो कुछ बजा न हो


जो कुछ बजा न हो वो भी वाज़िब है बजा है ॥
वो हों तो दर्द लुत्फ़ है ग़म एक मज़ा है ॥
उनके बग़ैर क़ैद है बख़ुदा रिहाई भी ,
इनआम भी ज़ुर्माना है इक सख़्त सज़ा है ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

मुक्तक : 443 - दो घूँट में ही वो


दो घूँट में ही वो नशे से रह भटक गये ॥
दो मार के डग बीच में अटक सटक गये ॥
मंजिल पे भी हमें मिली न दौड़ से फुर्सत ,
टाले टले न होश ख़ुम के ख़ुम गटक गये ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Sunday, January 12, 2014

मुक्तक : 442 - न मेरा अस्ल मक़्सद हैं


न मेरा अस्ल मक़्सद हैंं वो ना मेरी वो हैंं मंज़िल ।।
न मैं हूँ डूबती कश्ती न वे ही नाख़ुदा-साहिल ।।
नहीं होता मुझे बर्दाश्त हरगिज़ भी गुरूर उनका ,
लिहाज़ा उनको करना है मुझे हर हाल में हासिल ।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

मुक्तक : 441 - तवील बेशक़ न लेक कुछ तो


तवील बेशक़ न लेक कुछ तो ज़रा-ज़रा , कम ही कम सुनाने ॥
किये जो मुझ पर जहाँ ने तारी वो सारे गिन-गिन सितम सुनाने ॥
हर एक दर्दआशना जो सुन-सुन न अश्क़ ढा दे अगर तो कहना ,
बुला कभी मुझको अपनी महफ़िल में मेरी रुदाद-ए-ग़म सुनाने ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Saturday, January 11, 2014

111 : ग़ज़ल - जो न कह पाया जुबाँ से



जो न कह पाया जुबाँ से ख़त में सब लिखना पड़ा ।।
अपना इज़हारे-तमन्ना आख़िरश करना पड़ा ।।1।।
इश्क़ के यों था हमेशा मैं ख़िलाफ़ अब क्या कहूँ ,
उनपे , मुझ जैसों को भी , तकते ही बस मरना पड़ा ।।2।।
सच का ज़ीना सच ख़तरनाक और नीचा सा लगा ,
थोड़ा ऊँचा चढ़ने को मुझको बहुत गिरना पड़ा ।।3।।
दुश्मनों से तो लड़ा बेखौफ़ हो ताज़िंदगी ,
आस्तीं के साँपों से पल-पल मुझे डरना पड़ा ।।4।।
क्योंकि वो मेरा था अपना था अज़ीज़ों इसलिए ,
उस कमीने , उस लफ़ंगे को वली कहना पड़ा ।।5।।
सिर्फ़ औलादों के मुस्तक़्बिल के ही मद्देनज़र ,
दुश्मनों से दोस्ताना उम्र भर रखना पड़ा ।।6।।
दूसरा कोई न मिल पाया तो वो ही काम फिर ,
जिसको ठोकर पर रखा झक मारकर करना पड़ा ।।7।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Friday, January 10, 2014

मुक्तक :440 - कहाँ अब रात होगी


कहाँ अब रात होगी और कहाँ अपनी सहर होगी ?
बग़ैर उनके भटकते ज़िंदगी शायद बसर होगी !
रहेंगे जह्न-ओ-दिल में जब वही हर वक़्त छाये तो ,
हमें कब अपने जीने और मरने की ख़बर होगी ?
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Thursday, January 9, 2014

मुक्तक : 439 - रोती-सिसकती क़हक़हों



रोती-सिसकती क़हक़हों भरी हँसी लगे ॥
बूढ़ी मरी-मरी जवान ज़िंदगी लगे ॥
इक वहम दिल-दिमाग़ पे तारी है आजकल ,
बिलकुल लटकते साँप सी रस्सी पड़ी लगे ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Wednesday, January 8, 2014

मुक्तक : 438 - कोई कितना भी हो ग़लीज़


कोई कितना भी हो ग़लीज़ या कि पाक यहाँ ॥
सबको होना है लेक एक रोज़ ख़ाक यहाँ ॥
ज़िंदगी लाख हो लबरेज़ दर्द-ओ-ग़म से मगर ,
किसको लगती नहीं है मौत खौफ़नाक यहाँ ?
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Tuesday, January 7, 2014

110 : ग़ज़ल - आँसुओं को गिरा



आँसुओं को गिरा फिर पिये जाओ तुम ।।
याद पर याद उनको किये जाओ तुम ।।1।।
रूठकर जा रही प्रेमिका को तुरत ,
इतना कह रोक लो " मत प्रिये जाओ तुम " ।।2।।
तुमको काँटों से ही है मोहब्बत अगर ,
अपनी बाहों में चूमो लिये जाओ तुम ।।3।।
गर बहुत ख़ुश है तुमसे बिछड़ वो वहाँ ,
तो यहाँ मुस्कुराकर जिये जाओ तुम ।।4।।
मै है ग़म की दवा मान बस इक दफ़्आ ,
जाम पर जाम भर-भर पिये जाओ तुम ।।5।।
बाद मरने के भी जग न भूले तुम्हें ,
कोई नज़राना ऐसा दिये जाओ तुम ।।6।।
बेहतर है भुला दो बुरी याद या ,
ज़ख़्म उधेड़ो खुरच फिर सिये जाओ तुम ।।7।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

Monday, January 6, 2014

76 : ग़ज़ल - प्यार उनका मेरा


प्यार उनका मेरा और गहरा हुआ ।।
और साकित समंदर सा ठहरा हुआ ।।1।।
इस तरह कुछ हुए हादसे दोस्तों ,
उनकी होली तो अपना दशहरा हुआ ।।2।।
मुझको सदमा हुआ मेरे गिरने पे जब ,
दोस्त का लोहा चेहरा सुनहरा हुआ ।।3।।
उसके ही साथ सब साज-सुर उठ गये ,
अब यहाँ रात-दिन चुप का लहरा हुआ ।।4।।
"मुझसे हरगिज़ नहीं प्यार करते हैं " वो ,
यूँ वो चीखे कि मैं सुन के बहरा हुआ ।।5।।
कब तक उनको मनाऊँ कि मटिआला अब ,
उनका हर नाज़-नख़रा सुनहरा हुआ ।।6।।
अपनी हर बात पहले बताते थे वो ,
अब तो पेट उनका खाई से गहरा हुआ ।।7।।
अब वो डरते हैं दीपावली में बहुत ,
उनका बच्चा धमाकों से बहरा हुआ ।।8।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति



मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...