Wednesday, January 29, 2014

मज़्नूँ होने वाले हैं ॥






तुझ यादों में 
रह-रह ,रुक-रुक ,
हँस-हँस रोने वाले हैं ॥
शब-शब ,पल-पल 
करवट ले-ले 
जग-जग सोने वाले हैं ॥
हममें कितनी 
दिलचस्पी तू 
जाने रखती है पर हम ,
तुझको अपनी 
लैला माने 
मज़्नूँ होने वाले हैं ॥


-डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...