Tuesday, January 22, 2013

14. ग़ज़ल : एफ़िल टॉवर...............




गोरा-काला , दुबला-मोटा , नाटा या क़द्दावर ला ।।
सबका क़द जो ऊँचा कर दे , जा ऐसा चारागर ला ।।
यों तो कुतुबमीनार मुझे ऊँचाई समझने काफ़ी है ,
फिर भी खेल-खिलौने वाले से इक एफ़िल टॉवर ला ।।
अदरख का अब स्वाद परखने बन्दर को तो मत रखना ,
पत्थर  में  हीरे को जो पहचाने वो दीदावर  ला ।।
दुश्मन की मोटी गर्दन कटवाने को न छुरी काफ़ी ,
फरसे ,तलवारोंं को घिस-घिसकर पैना करवाकर ला ।।
कुछ चीज़ें सोना-माटी जिस मोल मिलें झटपट ले ले ,
कुछ सामान मगर सौदेबाज़ी करके ठहराकर ला ।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...