Thursday, January 10, 2013

3. ग़ज़ल : तेरे होते निर्जन भी.....................


तेरे होते निर्जन भी कब निर्जन होता ।।
सन्नाटों में भी भौरों सा गुंजन होता ।।1।।
तू न दिखे तो सच आँखें लगतीं बेमा'नी ,
तू जो मिले तो मन मरुथल वृन्दावन होता ।।2।।
तेरे सँग ही अपना जी भर लंच – डिनर हो ,
बिन तेरे केवल पीना या अनशन होता ।।3।।
तू राँझे को हीर सा मजनूँ को लैला सा ,
मैं अंधे के हाथ में जैसे दर्पन होता ।।4।।
तू संतान नहीं मानव की कहीं से लगती ,
तुझसी रचना का पितु स्वयं निरंजन होता ।।5।।
तुझको सचमुच छूना भी कब संभव मुझको ,
पर सपनों में नित्यालिंगन चुंबन होता ।।6।।
यों खग जी सकता है पंख बिना पर कब तक ,
उड़ने वालोंं को चलना कब शोभन होता ?7।।
 -डॉ. हीरालाल प्रजापति 

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...