Saturday, January 26, 2013

18. ग़ज़ल : कुछ नहीं सूझता.......


कुछ नहीं सूझता कि क्या लिक्खूँ ?
पहला ख़त है डरा-डरा लिक्खूँ ॥ 
उसने पूछा है हाल-ए-दिल मेरा ,
कोई बतलाए क्या हुआ लिक्खूँ ?
हुस्न के जितने रंग होते हैं ?
उसमें बाक़ी है कौन सा लिक्खूँ ?
नाम उसका ही बस ज़ुबाँ रटती ,
क्या ख़ता हो उसे ख़ुदा लिक्खूँ ?
इक उसे पाने के सिवा मेरा ,
कोई मक़्सद न अब रहा लिक्खूँ ?
मुझको लिखना है एक अफ़्साना ,
क्यूँ न अपना ही वाक़िआ लिक्खूँ ?
उसपे मरता हूँ उसपे मरता हूँ ,
एक ही जुम्ला हर दफ़्आ लिक्खूँ ?
वाक़िआ = वृत्तांत जुम्ला = वाक्य )
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...