Tuesday, December 24, 2013

गिरता भूमिगत जल..................


गिरता भूमिगत जल का स्तर कर लो माप ॥
मोती मानुस चून न जल बिन उबरत बाप ॥ 
इसको व्यर्थ बहाना सचमुच पाप है पाप ,
कब पानी की कीमत को समझेंगे आप ॥ 

-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...