Tuesday, December 24, 2013

कर्म दिवस-निशि और न कोई......





कर्म दिवस-निशि और न कोई दूजा करते हैं ॥
तेरी सुंदरता की प्रतिपल  पूजा करते हैं ॥
दृग मूँदे मन-चक्षु फाड़ कुछ स्वप्न-तले तेरे ,
धुर सन्यासी भी दर्शन का भूजा करते हैं ॥
(दृग=आँख ,मन-चक्षु=मन की आँख ,भूजा=भोग)
-डॉ. हीरालाल प्रजापति






No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...