बना दे रह्मदिल को भी बड़ा जल्लाद सा लोगों ॥
बदल दे ज़िन्दगी सारी ज़रा सा हादसा लोगों ॥
लतीफ़ों की तरह लगता है
बेशक़ वो अगर सुनिए ,
हक़ीक़त में है वो लबरेज़े-ग़म
रूदाद* सा लोगों ॥
उन्हे वह देखते ही रूह
तक जल-भुन के आता है ,
बहुत झुक-झुक के इस्तक़बाल*
करने , शाद सा लोगों ॥
जनाज़े में तुम आए हो अदू
के तो भी तो रस्मन ,
करो चेहरे को ग़मगीं , मत
रखो दिलशाद सा लोगों ॥
न जाने क्यूँ मगर ये आजकल
महसूस होता है ,
वतन मेरा अभी पूरा नहीं
आज़ाद सा लोगों ?
वो अंदर नेस्तोनाबूद , शर्हा-शर्हा , रंजीदा ,
दिखे बाहर से *सालिम , शादमाँ , आबाद सा लोगों ।।
वो अंदर नेस्तोनाबूद , शर्हा-शर्हा , रंजीदा ,
दिखे बाहर से *सालिम , शादमाँ , आबाद सा लोगों ।।
(*लबरेज़े-ग़म रूदाद=दुखपूर्ण कहानी *अदू=शत्रु *इस्तक़बाल=स्वागत *शाद=प्रसन्न ,*सालिम=अखण्डित )
-डॉ. हीरालाल
प्रजापति
No comments:
Post a Comment