Wednesday, July 2, 2014

138 : ग़ज़ल - अपने आँसू कहीं छुपा दूँगा


अपने आँसू कहीं छुपा दूँगा ॥
वो जब आएँगे मुस्कुरा दूँगा ॥
हाल होते हैं पूछने भर को ,
ठीक है , ठीक हूँ , बता दूँगा ॥
उनकी रातों की रोशनी ख़ातिर ,
अपने घर को दिया बना दूँगा ॥
करलें शक़ मुझपे कुछ छिपाने का ,
ख़ाक मुट्ठी की कल दिखा दूँगा ॥
तूने क्यों ख़ुदकुशी की ज़ुर्रत की ?
तुझको जीने की मैं सज़ा दूँगा ॥
इन लतीफ़ों को क्या सज़ा दूँ मैं ?
सुन के आँखों को डबडबा दूँगा ॥
बेवफ़ा हैं वो कैसे उनको मैं ,
फूलने-फलने की दुआ दूँगा ॥
बोझ अपना न उठ सका जिस दिन ,
ख़ुद को दुनिया से ही उठा दूँगा ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...