फ़िर चुनाव का मौसम आया आ पहुँचे घर-घर नेता ॥
भीख वोट की झुक-झुक माँगें जाकर के दर-दर नेता ॥
ये गूलर के फूल फ़क़त मिलते हैं मतलब की ख़ातिर ,
फ़िर मशाल लेकर भी ढूँढो आते नहीं नज़र नेता ॥
एक वोट की ख़ातिर सौ-सौ झूठ बोलते फिरते हैं ,
कितने ही क़स्मे-वादे करते हैं सिर छूकर नेता ॥
बात जीत की छोड़ो बस मतदान ही तो हो जाने दो ,
जिनके पैर पखारेंगे कल मारेंगे ठोकर नेता ॥
है वास्ता किसे जनहित से किसे देश की चिंता है ,
धन और नाम कमाएँ कैसे करते यही फ़िकर नेता ॥
संस्कार आदत स्वभाव कैसे वर्षों के छूटेंगे ,
येन-केन बन जाएँ डाकू ,
क़ातिल भी रहबर-नेता ॥
क्या तब भी ''नोटा " का बटन दबाना ठीक रहेगा जब ,
लंपट ,चालू ,चोर ,उचक्के ,ठग हों ज़्यादातर नेता ?
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
2 comments:
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज बुधवार को (13-11-2013) चर्चा मंच 1428 : केवल क्रीडा के लिए, मत करिए आखेट "मयंक का कोना" पर भी होगी!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
धन्यवाद ! मयंक जी !
Post a Comment