अंधे ने जैसे साँप को
रस्सी समझ लिया ।।
चश्मिश ने एक बुढ़िया
को लड़की समझ लिया ।।1।।
धागा पिरो दिया था सुई में क्या इक दफ़्आ ,
लोगों ने मुझको ज़ात का दर्ज़ी समझ लिया ।।2।।
जानूँ न किस अदा से था मैं बोझ ढो रहा ,
जानूँ न किस अदा से था मैं बोझ ढो रहा ,
पेशे से सबने मुझको क़ुली ही समझ लिया ।।3।।
झाड़ू
लगाते देख के अपने ही घर मुझे ,
पूरे नगर-निगम ने ही भंगी समझ लिया ।।4।।
नाले में धो रहा था मैं इक बार चादरें ,
यारों ने अस्पताल का धोबी समझ लिया ।।5।।
नाले में धो रहा था मैं इक बार चादरें ,
यारों ने अस्पताल का धोबी समझ लिया ।।5।।
पीने से दारू रोक दिया था कभी उसे ,
उसने तो मुझको जन्म
का बैरी समझ लिया ।।6।।
वीराने में जवान बहन-भाई देखकर ,
बहुतों ने उनको
प्रेमिका-प्रेमी समझ लिया ।।7।।
-डॉ.
हीरालाल प्रजापति
5 comments:
धन्यवाद ! मयंक जी !
गज़ब हो गया ये तो !
धन्यवाद ! प्रतिभा सक्सेना जी !
वाह ... गज़ब के शेर हैं सारे ... बहुत ही लजवाब और नए अंदाज़ की ग़ज़ल ... बधाई ...
धन्यवाद ! Digamber Naswa जी !
Post a Comment