Friday, June 20, 2014

मुक्तक : 548 - शाह होकर चोर की



शाह होकर चोर की मानिंद क्यों छुप-छुप रहे ?
चहचहाए क्यों नहीं रख कर ज़ुबाँ चुप-चुप रहे ?
राज़ क्या है जबकि अपने आप में इक नूर तुम _
क्यों तुम अपनी तह में क़ायम रख अँधेरा धुप रहे ?
-डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...