कोई न जाने किस लिए वो रह रहा ख़फ़ा ?
हर वक्त मुँह बिसूर बस रहे पड़ा ख़फ़ा ।।
माहौल जबकि हर तरफ़ है उसके ख़ुशनुमा ,
फिर भी वो अपने आप से लगे ख़फ़ा ख़फ़ा ।।
इक हम हैं जो घसीटे जा रहे हैं बाँध कर ,
ले नर्म नर्म नंगे पाँव दूर काँटों पर ,
तक्लीफ़ोग़म में रात दिन गुजारते हैं सच ,
फिर भी तो ज़िंदगी से हैं न हम ज़रा ख़फ़ा !!
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
No comments:
Post a Comment