Friday, March 14, 2014

मुक्तक : 506 - हर किसी पे उसका दिल


हर किसी पे उसका दिल हारा नज़र आया ॥
इश्क़ का बीमार और मारा नज़र आया ॥
जब उसे देखा था पहले पहल वैसा ही ,
तर-ब-तर ग़म से वो दोबारा नज़र आया ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...