कुछ ख़तावार , कुछ गुनाहगार होना था ।।
साफ़ होने को कुछ तो दाग़दार होना था ।।1।।
ताज जैसा ही आह ! एक सरफ़रोशोंं का ,
इस जहाँँ में कहीं अजब मज़ार होना था ।।2।।
सच ही होना था कामयाब गर सियासत में ,
खोल में गाय के तुम्हें सियार होना था ।।3।।
कैसे उनपे बरसते ? क्या न पहले से दिल में ,
उनकी ख़ातिर कहीं भरा ग़ुबार होना था ?4।।
पास होनीं थीं उनके कुछ निशानियाँ मेरी ,
मुझपे भी उनका कुछ तो यादगार होना था ।।5।।
मैं तो सौ जान से रहूँ सदा फ़िदा उन पर ,
मुझपे उनको भी ऐसा जाँनिसार होना था ।।6।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
3 comments:
धन्यवाद ! Darshan jangra जी ! मेरी रचना को चर्चा में शामिल करने का !
धन्यवाद ! अवश्य अवश्य Sriram Roy जी !
धन्यवाद ! राजीव कुमार झा जी !
Post a Comment