Saturday, September 21, 2013

मुक्तक : 344 - लगती है थोड़ी


लगती है थोड़ी देर मगर फ़िक्र तू न कर ॥
खाली न जाएगी मेरी दुआ-ए-पुरअसर ॥
तू जिसको माँगता है तू क़ाबिल भी उसके है ,
बेशक़ तू हक़ को पाएगा यक़ीन कर उस पर ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...