Thursday, September 12, 2013

मुक्तक : 336 - लगता खुली किताब


लगता खुली किताब है जो एक राज़ वो ॥
दिखने में सीधा-सादा बड़ा चालबाज़ वो ॥
कर-कर के बातें सिर्फ़ वफ़ा आश्नाई की ,
देता दग़ा है दिल पे गिराता है गाज़ वो ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

2 comments:

Unknown said...

G.P.Sahu ki or se Naye saal ki bahut sari shuvh kamanaye mubarak ho
(Abhi se aur isi samay se -2014)
Aapke ye sare shair achche lahe

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

आपका बहुत धन्यवाद ! GP Sahu जी और vinay sahu जी ! आपको भी बहुत बहुत मुबारकबाद स्वीकार हो ।

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...