वज़्नी ज़ईफ़ी में भी जवाँ ये मलाल है ॥
उनसे जुदाई का ये पचहत्तरवाँ साल है ॥
इस सिन में और कुछ न रहे याद पर उनका ,
हर वक़्त जेह्नो दिल में बराबर ख़याल है ॥
( वज़्नी ज़ईफ़ी=भारी
बुढ़ापा ,मलाल=दुःख ,सिन=उम्र )
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
No comments:
Post a Comment