Sunday, November 23, 2014

मुक्तक : 644 - सीने में दिल


सीने में दिल सवाल उठाता है !!
मग्ज़े सर भी ख़याल उठाता है !!
सबके गुल पे ज़माना चुप मेरी ,
सर्द चुप पे बवाल उठाता है !!
(मग्ज़े सर = मस्तिष्क , गुल=हल्ला-गुल्ला )
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...