उनके कहे से ,
हमारी काक ध्वनि कोयल कुहुक हो जाएगी क्या
?
हमारी पिचकी-चपटी नाक नुकीली हो जाएगी क्या
?
उनके बारंबार कहते रहने से हमारा पजामा जींस
नहीं हो जाएगा ।
कोई भूलकर भी
जब वह नहीं कहता
जो-जो हम सुनना चाहते हो ;
और तब हमारे पूछने से पहले ही
हमारे मन के अनुसार वे हमारे बौने क़द को हिमालय
हमारी कच्छप-चाल को चीता-गति कहते चले जाते
हैं
जो
हम भली-भाँति जानते हैं कि यदि वे हमारे मातहत
नहीं होते तो
हमारे खुरदुरेपन को कभी चिकनाई नहीं कह सकते
थे ;
यदि हमसे भयग्रस्त नहीं होते तो
हमारी जली-भुनी रोटी को कभी भी मालपुआ नहीं
कहते ।
अपनी बंदरिया को ऐसों के द्वारा सुंदरी , सुंदरी पुकारे जाने पर
हमारा प्रसन्न होना आत्मवंचना के सिवाय क्या है ?
ऐसे चापलूसों के बजाय
यदि हम सचमुच ही जानना चाहते हैं कि हम क्या
हैं
तो
जो टुकड़े-टुकड़े होकर भी
सबकी असली सूरत का सच्चा बखान करते हैं
हमें सदैव
डटकर सामना करने की हिम्मत रखनी पड़ेगी
उन आईनों से ।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
No comments:
Post a Comment