Wednesday, May 11, 2016

मुक्तक : 832 - जाना है किधर को ?



छूना है शाम को या पकड़ना है सहर को ;
हमको नहीं पता था कि जाना है किधर को ?
जब तक थे पाँँव चलते रहे , चलते रहे हम ,
कटने के बाद भी था रखा जारी सफ़र को ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...