Saturday, May 28, 2016

ग़ज़ल : 188 ( B) ) : अल्लाह है ना राम



मीर है ना मिर्ज़ा ग़ालिब नाम मेरा है ॥
हाँ ग़ज़ल हर रोज़ कहना काम मेरा है ॥
मैंने कब सीता चुराई फिर भी रावण सा ,
किसलिए होता बुरा अंजाम मेरा है ?
उनके लब पे प्यास का यों ज़िक्र आया था ,
दे दिया मैंने उठाकर जाम मेरा है ॥
झूठ के दम पर तो मैं आज़ाद फिरता था ,
क़ैद तो सच कहने का इन्आम मेरा है ॥
मैं तो बस इंसानियत को मानता हूँ रब ,
ना मेरा अल्लाह है ना राम मेरा है ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...