Thursday, May 19, 2016

ग़ज़ल : 187 - इम्तिहाँ



जीवन बिताने पूछ मत कि हम कहाँ चले ?
हर ओर मृत्यु नृत्यरत है हम वहाँ चले ॥
तैयारियाँ तो अपनी कुछ नहीं हैं किन्तु हम ,
देने कमर को कसके सख़्त इम्तिहाँ चले ॥
अगुवा बना लिया है अब तो भाग्य को ही सच ,
जाएँगे उसके पीछे लेके वो जहाँ चले ॥
उनके वहाँ तो पत्ता भी हिले नहीं कभी ,
आँधी नहार हो कि शब सदा यहाँ चले ॥
आदत है उसकी वक़्त पे न आए वो कभी ,
तिसपे है शौक़ सर उठा वो नागहाँ चले ॥
( सख़्त इम्तिहाँ = कठिन परीक्षा ,नहार = दिन ,नागहाँ = कुसमय ,अचानक )
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...