Thursday, August 20, 2015

मुक्तक : 755 - बारात में हूँ मैं !!




तुम न जानोगे कि किन 
हालात में हूँ मैं ?
गिन नहीं पाओगे जिन 
आफ़ात में हूँ मैं !!
चल रहा हूँ जिस तरह से 
तुम न समझोगे ,
हूँ जनाज़े में या फ़िर 
बारात में हूँ मैं !!
( हालात=परिस्थितियाँ ,आफ़ात=मुसीबतें ,जनाज़े=मैयत )
-डॉ. हीरालाल प्रजापति



No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...