ठूँठ के , चढ़ती लता लेकर सहारे पूछ मत !!
अंध को करती ग़ज़ालाचश्म इशारे
पूछ मत !!
जगमगाते दिन में भी दिलचस्प
मंज़र कब मिले ?
स्याह रातों में जो देखे हैं नज़ारे पूछ मत !!
(ठूँठ=पत्रविहीन कटा-टूटा पेड़ ,लता=बेल ,अंध =नेत्रहीन ,ग़ज़ालाचश्म=मृगनयनी)
-डॉ. हीरालाल
प्रजापति
No comments:
Post a Comment