Tuesday, August 18, 2015

मुक्तक : 753 - सदाएँ रोज़ आतीं हैं ?


[ चित्रांकन : डॉ. हीरालाल प्रजापति ]

हौले - हौले नींद से जैसे जगाती हैं ॥
जानता हूँ वो मुझे ही तो बुलाती हैं ॥
पंख होते तो मैं फ़ौरन ही न सुन लेता ,
आस्माँ से जो सदाएँ रोज़ आतीं हैं ?
-डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...