Monday, May 25, 2015

गीत : 36 - जीवन - चाय...........




बहुत बेस्वाद , केवल गर्म पानी और अति फीकी ॥
लगा होंठ अपने मेरी कर दो जीवन-चाय तुम मीठी ॥
रहे तुम भी अछूते औ हृदय मेरा रहा रीता ।
समय दोनों का जो एकांत के सान्निध्य में बीता ।
कि अब जब आ गए मेले में तो मेरे निवेदन की -
करो स्वीकार पहली और अंतिम प्रेम की चीठी ॥
पहाड़ों से खड़े पैरों को गति औ लास्य मिल जाए ।
निरंतर चुप पड़े होठों को स्वर औ हास्य मिल जाए ।
तुम्हारे हाथ में है , हाथ मेरा थाम लो यदि तुम –
कि मुझ अंधे को मिल जाएगा कोई लक्ष्य या वीथी ॥
( चीठी=पत्र लास्य=नृत्य ,वीथी=मार्ग )
-डॉ. हीरालाल प्रजापति

3 comments:

Asha Lata Saxena said...

उम्दा है |

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद ! Asha Saxena जी !

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद ! Madan Mohan Saxena जी !

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...