Thursday, October 30, 2014

अकविता : [ 3 ] हत्या













उन से ,
आप से ,
स्वयं से ,
सब से ,
एक ही
किन्तु
कदाचित
यक्ष प्रश्न :
क्यों
अपने अवश्यंभावी नश्वर शरीर की
अंतिम साँस तक
रक्षा करते रहने के लिए
हम करते ही रहते हैं
अजर , अमर , अविनाशी
अपनी ही
आत्मा की
बारंबार
नृशंस हत्या ?
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

7 comments:

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद ! मयंक जी !

कविता रावत said...

सुनहरा भ्रम जो है ये नश्वर संसार .....
..सब माया मोह है हमारा ..
बहुत सही बात ....

Onkar said...

सही सवाल

सुनीता अग्रवाल "नेह" said...

SAHI SWAAL ..MAUJUDA HALAT HI SHAYAD AISE HAI MARNA PADTA HAR ROJ MAN KO MAAR KAR

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद ! Kavita Rawat जी !

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद ! Onkar जी !

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद ! sunita agarwal जी !

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...