तंग बैठा था मैं ख़ल्वत के क़ैदख़ाने से ।।
आ गई तू कि ये जाँ बच गई रे जाने से ।।1।।
यूँ तो पहले भी थींं गुलशन में ये बहारें पर
,
ख़ार भी फूल हुए तेरे खिलखिलाने से ।।2।।
भूल जाने के जतन छोड़ना पड़े आख़िर ,
याद आती है बहुत और तू भुलाने से ।।3।।
मैं तड़पता था बिछड़ तुझसे ख़ूब रोता था ,
अब ख़ुशी से ही मरा जाऊँँ तेरे आने से ।।4।।
एक सूरज की ज़रूरत है दोस्तों मुझको ,
फ़ायदा , चाँद के ढेरों का , क्या लगाने से ?5।।
-डॉ.हीरालाल प्रजापति
4 comments:
धन्यवाद ! मयंक जी !
सटीक अभिव्यक्ति...
धन्यवाद ! राजिव कुमार झा जी !
धन्यवाद ! Vannbhatt जी !
Post a Comment