Tuesday, July 28, 2015

मुक्तक : 738 - तुम मर चुके हो ॥



कुछ ऐसा मेरे दिल पे अपना क़ब्ज़ा कर चुके हो ॥
यूँ ख़्वाबों में , ख़यालों में लबालब भर चुके हो ॥
ज़माना कह रहा है तुम ज़माने में नहीं अब,
यकीं मुझको नहीं आता मगर तुम मर चुके हो ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...