हल्दी से पीले तुमको कैसे मैं हरा लिखूँ ?
हो रिक्त तुम तो क्यों तुम्हें भरा-भरा लिखूँ ?
विधिवत् तुम्हारी साँसे चल रही हैं , है पता
कुछ बात है मैं तुमको अनवरत मरा लिखूँ !
क्या इसलिए कि तुम प्रगाढ़ मित्र हो मेरे ,
पीतल को भी तुम्हारे स्वर्ण मैं खरा लिखूँ ?
उत्साह ,शक्ति ,स्वप्न और त्वरा
से हीन जो
यौवन हो ,कैसे मैं उसे नहीं जरा लिखूँ ?
धंधा तुम्हारा जब रुदन-विलाप का ही है ,
सर्कस का तुमको फिर मैं कैसे मस्ख़रा लिखूँ ?
सच बोलने का दृढ़प्रतिज्ञ हूँ अतः सदा
चोली को चोली ,घाघरे को घाघरा लिखूँ ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
1 comment:
धन्यवाद । शास्त्री जी ।
Post a Comment