Wednesday, February 11, 2015

*मुक्त-मुक्तक : 671 - प्रेम-पंक में.......



उसके रूप-जाल में मन फिर 
फँसता ही जाता
प्रेम-पंक में हृदय कंठ तक 
धँसता ही जाता
श्वेत मोगरों, लाल गुलाबों, 
पीले चंपों सा –
मुझसे जब वह मिलता औ खिल 
हँसता ही जाता
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...