मुझसे फिर अपना दिल लगा दे आ ॥
मिट रही ज़िंदगी बना दे आ ॥
गिर रहा हूँ मैं तेरी नफ़्रत से ,
कर मोहब्बत मुझे उठा दे आ ॥
तुझको मिलती है गर ख़ुशी इसमें ,
मुझको तड़पा मुझे सज़ा दे आ ॥
बेवफ़ा है बुरा है तो ज़ालिम ,
क़त्ल करके मेरा बता दे आ ॥
है अगर बेक़सूर तू तो फिर ,
कोई पक्का सुबूत ला दे आ ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
No comments:
Post a Comment