Tuesday, December 9, 2014

गीत ( 5 ) : मैं बारिश में गुड़ सा घुलता.....

मैं बारिश में गुड़ सा घुलता ॥
हर्षित तो किंचित रहता हूँ ,
प्रायः ही चिंतित रहता हूँ ,
जब देखो तब लेकर सिर पर –
अब मुझसे यह भार न ढुलता ॥
चिंतन कर-कर देख लिया सब ,
मुझको यही समझ आया अब ,
लाभ न इसका यद्यपि कुछ पर –
व्यर्थ नहीं मेरी व्याकुलता ॥
गंगा जल आसव निकला रे ,
देव मेरा दानव निकला रे ,
अब भी उस पर मरता मैं यदि –
मुझ पर उसका भेद न खुलता ॥
झूठ कहें सब मैं हूँ पागल ,
हार न जाऊँ घिस-घिस मल-मल ,
सच के साबुन सच के जल से –
यह कलंक झूठा न धुलता ॥

-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

2 comments:

Kailash Sharma said...

बहुत सुन्दर और सार्थक रचना...

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद ! Kailash Sharma जी !

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...