Sunday, December 7, 2014

गीत ( 3 ) : एक बार बतलाओ...........



डर किसका था तुमको ?
क्यों मुझसे पूछा न -
एक बार बतलाओ ?
तुम मुझपे मरते रहे ,
बिन पूछे करते रहे ,
चाँद को चकोरे सा
क्यों ये प्यार बतलाओ ?
सोची न युक्ति कभी ,
चाही न मुक्ति कभी ,
कैसे होता भाटा
प्रेम ज्वार बतलाओ ?
तुम यों ही देते रहे ,
बिन दाम हम लेते रहे ,
कैसे होगा चुकता
ये उधार बतलाओ ?
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

10 comments:

pd antopd said...

सुन्दर हे

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद ! anto pd जी !

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (08-12-2014) को "FDI की जरुरत भारत को नही है" (चर्चा-1821) पर भी होगी।
--
सभी पाठकों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद ! मयंक जी !

कविता रावत said...

बहुत बढ़िया ....तस्वीर बहुत सुन्दर लगी ..

Asha Joglekar said...

बहुत सुंदर, प्रेम में उधारी कैसी।

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद ! Kavita Rawat जी !

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद ! Asha Joglekar जी !

Unknown said...

bahut hi sunder rachna va chitr

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद ! Lekhika 'Pari M Shlok' जी !

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...