Saturday, December 27, 2014

गीत (12) : उनको मैं असफल लगता हूँ ॥


उनको मैं असफल लगता हूँ ॥
गमले से जो खेत हुआ मैं ।
उनके ही तो हेत हुआ मैं ।
हूँ संवेदनशील औ भावुक –
पर उनको इक कल लगता हूँ ॥
जो बोले वो मैं कर बैठा ।
मरु में मीठा जल भर बैठा ।
व्योम निरंतर चूमूँ फिर भी –
उनको पृथ्वी तल लगता हूँ ॥
उनकी ही ले सीख हुआ हूँ ।
इमली से यदि ईख हुआ हूँ ।
मदिरा से कहीं अधिक मदिर पर
उनको सादा जल लगता हूँ ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...