Thursday, March 5, 2015

*मुक्त-मुक्तक : होली के हीले मुझको.......


होली के हीले मुझको 
बिरले ही ढंग से ॥
तज सप्त-वर्ण रँगना 
उसे अपने रंग से ॥
सोचूँ उसे न फिर भी 
हो उज्र कुछ भी जो –
गोली सा जा के उसके 
लग जाऊँ अंग से ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...