ज़िंदगानी तबाह कर बैठे ।।
ख़ुदकुशी का गुनाह कर बैठे ।।1।।
हमको करना था आह-आह जहाँ ,
हम वहाँ वाह-वाह कर बैठे ।।2।।
जिसको दिल में बसा के रखना था ,
उससे टेढ़ी निगाह कर बैठे ।।3।।
अपना उजला सफ़ेद मुस्तक़्बिल ,
अपने हाथों ही स्याह कर बैठे ।।4।।
ऊबकर तीरगी से कुछ जुगनूँ ,
चाँद-सूरज की चाह कर बैठे ।।5।।
अक़्ल मारी गई थी दुश्मन से ,
दोस्ती की सलाह कर बैठे ।।6।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
2 comments:
बहुत लाजवाब !!
धन्यवाद ! Lekhika Pari M shlok जी !
Post a Comment