Tuesday, January 26, 2016

मुक्तक : 800 - ठंडों में गरम कम्बल देना ॥




जब प्यास से गर्मी में तड़पूँ ,
तब शीतल-शीतल जल देना ॥
तुम भेंट के इच्छुक हो तो मुझे ,
ठंडों में गरम कम्बल देना ॥
उपहार वही मन भाता है जो ,
हमको आवश्यक होता है ;
अतएव मेरी तुम चाह समझ -
वह आज नहीं तो कल देना ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति


No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...