Wednesday, January 13, 2016

मुक्तक : 798 - कौआ समझते थे ॥



चंद्रमा को एक जुगनूँ सा समझते थे ॥
श्वेतवर्णी हंस को भँवरा समझते थे ॥
आज जाना जब हुआ वो दूर हमसे सच ,
स्वर्ण-मृग को हम गधे ; कौआ समझते थे ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति


No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...