तुम जनाज़ों को काँधा देते सटक-टूट गए ।।
हम बरातों में नाच-नाच मटक-टूट गए ।।1।।
हम जो लोहा थे मेरी जान वो शीशे की तरह ,
तेरे जाने के बाद फूट चटक-टूट गए ।।2।।
मंज़िलें तेरी रहनुमाई में जो की थीं फतह ,
अपनी अगुवाई में वो भूल भटक-टूट गए ।।3।।
भूलकर भी कभी नहीं थे जो बीमार हुए ,
इश्क़ में पड़ बुरी तरह से झटक-टूट गए ।।4।।
मुँह से गाली ख़ुद अपने बच्चों के सुन अपने लिए ,
सर को पत्थर पे नारियल सा पटक-टूट गए ।।5।।
पूरा हाथी निकलने तक वो सलामत थे मगर ,
इक अकेली गई जो पूँछ अटक-टूट गए ।।6।।
हाँ , ज़मीं पर भी पैर रखने जगह जब न मिली ,
लोग चमगादड़ों के जैसे लटक-टूट गए ।।7।।
-डॉ. हीरालाल
प्रजापति
No comments:
Post a Comment