Wednesday, July 6, 2016

मुक्तक : 849 - तुमतुराक़


वस्ल महबूब से होता , नहीं फ़िराक़ होता ॥
इश्क़ मेरा न सिसकते हुए हलाक होता ॥
हाँ अगर होता वो मुफ़्लिस या उसके जैसा मेरा ,
बल्कि उससे भी कहीं बढ़के तुमतुराक़ होता ॥
( वस्ल = मिलन , फ़िराक़ = बिछोह , हलाक = हत , तुमतुराक़ = वैभव )
-डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...