Sunday, July 17, 2016

ग़ज़ल : 203 - रावण भी रहता है मुझमें !!


तू क्या जाने क्या है मुझमें ?
सिंह है या चूहा है मुझमें !!
इत बसते हैं सीतापति उत ,
रावण भी रहता है मुझमें !!
बूढ़ा हूँ पर सच नटखट सा ,
अब भी इक बच्चा है मुझमें !!
मुझको हँसते कम ही पाना ,
इक चिर दुख बसता है मुझमें !!
मुँह खोलूँ तो उगलूँ लपटें ,
इक जंगल जलता है मुझमें !!
तू चाहे कुछ वैसा , कुछ-कुछ
मैं चाहूँ वैसा है मुझमें !!
तुझमें सब कुछ चुंबक जैसा ,
कुछ-कुछ लोहा सा है मुझमें !!
तू तज आप कहें सब मुझको ,
इतना कुछ बदला है मुझमें !!
लगता हूँ मधु का कलसा पर ,
विष ही विष सिमटा है मुझमें !!
-डॉ. हीरालाल प्रजापति


No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...