Saturday, August 20, 2016

ग़ज़ल : 210 - सवाल इक पूछना है



सफ़र कर आ रहे हैं जो समंदर का महीनों से ;
किनारे आ के भी उतरें न अब क्यों वो सफ़ीनों से ॥
यक़ायक़ क्या हुआ जिनके लगे रहते थे पीछे ही ;
छुड़ाते दिख रहे पीछा वही अब उन हसीनों से ॥
हुए वो दिन हवा जब बाज सी नज़रें वो रखते थे ;
उन्हें दिखता नहीं अब पास का भी दूरबीनों से ॥
कि जो गुमनाम होते हैं क्या वो इंसाँ नहीं होते ?
सवाल इक पूछना है मुझको सारे नामचीनों से ॥
मोहब्बत से चले थे पालने नागों को बाँहों में ;
फ़क़त दो दिन में डस मारा इन्होंने आस्तीनों से ॥
मोहब्बत के बराबर वज़्न कोई भी नहीं होता ;
न सीमोज़र से , दौलत से , न ये तुलती नगीनों से ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...