Thursday, August 4, 2016

ग़ज़ल : 207 : मंदिर नहीं मिला ॥


बाहर से कोई ढूँढे भी काफ़िर नहीं मिला ॥
अंदर किसी के एक भी मंदिर नहीं मिला ॥
पर्वत सा मत हिलो जो मुझे कह रहा था कल ,
आँधी में वो भी झण्डे सा पल थिर नहीं मिला ॥
हों हाथ , पैर , सीना औ गर्दन सुराही सी ,
किस काम की वो देह जिसे सिर नहीं मिला ?
आग़ाज़ हस्बे मर्ज़ी न पाया ये ख़ैर थी ,
अफ़्सोस क्यों पसंद का आख़िर नहीं मिला ?
इंसानियत से था वो लबालब ख़ुदा क़सम ,
शैतान उसके जैसा कहीं फिर मिला नहीं ॥
( काफ़िर = किसी को न मानने वाला ।  आग़ाज़ = प्रारम्भ, जन्म । हस्बे मर्ज़ी = मनोवांछित । आख़िर = अंत , मृत्यु )
-डॉ. हीरालाल प्रजापति 

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...