Friday, June 17, 2016

ग़ज़ल : 193 - खूबसूरत हम थे जब ॥




   हमने इक ग़म क्या किया उनसे तलब ॥
   छीन लीं उनने हमारी खुशियाँ सब ॥
   चाहते थे वो चकोरे सा हमें ,
   चाँद जैसे खूबसूरत हम थे जब ॥
   कल लगे थे दुम सरीखे पीछे वो ,
   इक गधे के सींग से ग़ायब हैं अब ?
   वो ये कहते हैं किया कब याद हमें ,
   हम ये कहते हैं कि भूले ही थे कब ?
   उनपे कर बैठे थे दिल-ओ-जाँ निसार ,
   थी कहाँ हममें समझ ? छोटे थे तब ॥
   उनकी आँखें तो ज़ुबाँ से थीं बड़ी ,
   क्या हुआ गर बंद रखते थे वो लब ?
   दिल था सोना , रूह कोहेनूर थी ,
   काश होता पुरकशिश तन का भी ढब !!
   -डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...