Sunday, February 28, 2016

मुक्तक : 811 - दाँव पर लगाया है ॥




पैर नीचे की बस ज़मीं को पूरा का पूरा ,
सर की छत आस्माँ को दाँव पर लगाया है ॥
ज़िंदा रहने को लोग क्या नहीं किया करते ?
हमने मरने को जाँ को दाँव पर लगाया है ॥
ठीक है ये या है ग़लत ये रब ही जाने पर
इतना एहसास है कि हमने अपनी मंज़िल को ,
दाँव पे ख़ुद को तो लगाया ही लगाया सँग –
बेगुनह कारवाँ को दाँव पर लगाया है ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...